डकैत गैंग के 4 बदमाश गिरफ्तार, लूटे गए 1 करोड़ कीमत के 159 एसी और डेढ़ करोड़ का तांबा बरामद

डकैत गैंग के 4 बदमाश गिरफ्तार, लूटे गए 1 करोड़ कीमत के 159 एसी और डेढ़ करोड़ का तांबा बरामद


जयपुर । ग्रामीण जिले में चंदवाजी थाना पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए हाइवे पर लूटपाट करने वाली डकैत गैंग के 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इस गैंग के कब्जे से लूटा गया करीब सवा करोड़ रुपए कीमत का कॉपर व वॉल्टेज कंपनी के 159 एयरकंडीशन से भरे हुआ ट्रक भी बरामद किया है। इन एसी की बाजार कीमत भी करीब एक करोड़ रुपए आंकी जा रही है। एसी से भरे हुए इस ट्रक को गैंग ने बैंगलुरु जाते वक्त लूटा था। इसके अलावा लूटे गए थोड़ा तांबा बेचकर कमाए चार लाख रुपए नगद भी बरामद हुए है। इसके पहले पुलिस ने गैंग में शामिल तीन बदमाश पकड़े थे।


हरियाणा व यूपी के है सभी बदमाश, तीन बदमाश पहले हो चुके है गिरफ्तार


जयपुर ग्रामीण एसपी शंकरदत्त शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी कंचन उर्फ कल्ला (32) निवासी वल्लभगढ़ हरियाणा, आरोपी संजय कुमार उर्फ पिंटू मीणा (34) और आरोपी पवन कुमार मीणा (30) निवासी एयरफोर्स रोड, फरीदाबाद तथा मोहित कुमार सिंह उर्फ मनोज उर्फ बबलू (24) निवासी बलिया, उत्तरप्रदेश है। वहीं, गैंग में शामिल सद्दाम, शाहरुख व साहुकार मेव को पुलिस ने 5 फरवरी को ही गिरफ्तार कर लिया था। तब उनके कब्जे से लूटा गया ट्रक बरामद हुआ था। लेकिन उसमें भरा पौने 2 करोड़ का तांबा बरामद नहीं हुआ। इनसे हुई पूछताछ में खुलासों से फरार 4 बदमाश भी पकड़े गए।


भिवाड़ी से गुजरात जा रहे ट्रक को लूटा था, जिसमें भरा था करीब पौने 2 करोड़ का तांबा


इस गैंग ने 21 जनवरी को केईआई कंपनी, भिवाड़ी से कॉपर भरकर गुजरात जा रहे एक ट्रेलर को चंदवाजी इलाके में हाइवे पर स्विफ्ट कार आगे लगाकर लूटा था। बदमाशों ने ट्रक के चालक इस्ताक व खलासी मुंसरिफ को बंधक बनाकर मारपीट की। उन्हें नूंह, हरियाणा में पटक गए थे। लूटे गए ट्रक में करीब 1 करोड़ 75 लाख रुपए का कॉपर वायर होना सामने आया था। इसके बाद एएसपी ज्ञानचंद यादव के निर्देशन में डिप्टी एसपी लाखनसिंह मीणा, चंदवाजी थानाप्रभारी विक्रांत शर्मा व प्रागपुरा थानाप्रभारी हितेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर हरियाणा में भेजकर कैंप किया।


हरियाणा में गैंग सरगना कल्ला के गाजीपुर इंडस्ट्रीयल एरिया में बने गोदाम में पुलिस ने छापा मारकर 16 टन लूटा गया कॉपर बरामद किया। इसके अलावा इसी गोदाम में 159 वोल्टास कंपनी के एसी भी रखे थे। पूछताछ में एक अन्य गैंग द्वारा ये एसी रुद्रपुर से बैंगलुरू जा रहे एक ट्रक को लूटकर हासिल किए गए थे। बाद में, उस गैंग ने इन एसी को बेचने के लिए कल्ला व ज्ञानी गैंग को सौंप दिया। इनकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपए थी। जिन्हें बरामद कर पुलिस जयपुर ले आईं।