पान का कत्था बनाने के काम आने वाली 19 टन खैर की लकड़ी के साथ 2 गिरफ्तार, करीब 20 लाख रुपए है कीमत

पान का कत्था बनाने के काम आने वाली 19 टन खैर की लकड़ी के साथ 2 गिरफ्तार, करीब 20 लाख रुपए है कीमत


भीलवाड़ा। देर रात जिले के रायला थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एनएच 79 पर प्रतिबंधित खैर की लकड़ी से भरा ट्रक पकड़ाया। जिसमें करीब 20 लाख कीमत की 19 टन खैर की लकड़ी बरामद की गई। जिसके साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि लकड़ी प्रतापगढ़ से मेवात ले जाई जा रही थी। पुलिस फिल्हाल गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों से पूछताछ में जूटी है।


जानकारी अनुसार, रायला थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान ईरास चोराहे पर एक ट्रक को पकड़ा, जिसमे 20 लाख रुपए की कीमत की खेर लकड़ी भरी हुई थी। थाना प्रभारी गजराज चौधरी ने को बताया कि खैर की लकड़ी से भरा ट्रक पकड़ा और जो प्रतापगढ़ की ओर से मेवात जा रहा था। ट्रक में इखलाफ़ और समीर को गिरफ्तार किया गया है। लकड़ी का कुल वजन 19 टन बताया गया है। मामले की जांच के लिए पुलिस ने वन विभाग की टीम को मौके पर बुलाया है।


प्रतापगढ़ के जंगलों में कुछ महीनों से खैर की लकड़ी की तस्करी बढ़ गई है। जिसको देखते हुए विभाग लगातार धर पकड़ कर रहा है। बताया जा रहा है कि लकड़ी यहां से भरकर उदयपुर से गुजरात फिर मुंबई और दिल्ली तक भेजी जा रही है। गौरतलब है कि खैर की लकड़ी पान का कत्था बनाने के काम आती है।